इन्फोसिस के शेयर में आठ प्रतिशत की तेजी, बाजार मूल्यांकन 48,652.73 करोड़ रुपये बढ़ा |

इन्फोसिस के शेयर में आठ प्रतिशत की तेजी, बाजार मूल्यांकन 48,652.73 करोड़ रुपये बढ़ा

इन्फोसिस के शेयर में आठ प्रतिशत की तेजी, बाजार मूल्यांकन 48,652.73 करोड़ रुपये बढ़ा

:   Modified Date:  January 12, 2024 / 05:49 PM IST, Published Date : January 12, 2024/5:49 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के शेयर में शुक्रवार को आठ प्रतिशत का उछाल आया। इसके साथ कंपनी का बाजार मूल्यांकन 48,652.73 करोड़ रुपये बढ़ गया। कंपनी का तीसरी तिमाही का परिणाम बाजार की उम्मीद के अनुरूप होने से शेयर चढ़ा है।

कंपनी का शेयर बीएसई पर मजबूत शुरुआत के बाद 7.84 प्रतिशत चढ़कर 1,612.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह आठ प्रतिशत चढ़कर 1,615.80 रुपये प्रति इक्विटी तक पहुंच गया था।

एनएसई पर कंपनी का शेयर आठ प्रतिशत चढ़कर 1,615 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

आईटी सेवा प्रदाता कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 48,652.73 करोड़ रुपये बढ़कर 6,69,135.15 करोड़ रुपये हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 847.27 अंक यानी 1.18 प्रतिशत उछलकर 72,568.45 के नए शिखर पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 247.35 अंक यानी 1.14 प्रतिशत चढ़कर 21,894.55 के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को बताया था कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 7.3 प्रतिशत घटा है।

उसका शुद्ध लाभ 6,106 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,586 करोड़ रुपये था।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers