आईपीपीबी ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से हाथ मिलाया, आवास ऋण उत्पादों की बिक्री करेगा |

आईपीपीबी ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से हाथ मिलाया, आवास ऋण उत्पादों की बिक्री करेगा

आईपीपीबी ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से हाथ मिलाया, आवास ऋण उत्पादों की बिक्री करेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : September 7, 2021/6:30 pm IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (एलआईसीएचएफएल) से हाथ मिलाया है। इसके तहत आईपीपीबी द्वारा उसके 4.5 करोड़ ग्राहकों को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के आवास वित्त उत्पादों की बिक्री की जाएगी। एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

अपने मजबूत और बड़े 650 शाखाओं के नेटवर्क और 1,36,000 बैंकिंग पहुंच केन्द्रों के व्यापक नेटवर्क के जरिये आईपीपीबी अखिल भारतीय स्तर पर एलआईसीएचएफएल के आवास ऋण उत्पाद ग्राहकों को उपलब्ध कराएगा।

बयान में कहा गया है कि एलआईसीएचएफएल के साथ गठजोड़ आईपीपीबी की अपने उत्पादों तथा सेवाओं की पहुंच का विस्तार करने की रणनीति का हिस्सा है। इस गठजोड़ के जरिये आईपीपीबी देशभर में विशेषरूप से बैंकिंग सुविधाओं से वंचित या कम सेवाओं वाले क्षेत्रों

के विविध ग्राहकों की बैंकिंग और वित्तीय जरूरतों को पूरा करेगा।

आईपीपीबी पहले ही बीमा कंपनियों के साथ भागीदारी में साधारण बीमा और जीवन बीमा उत्पादों का वितरण कर रहा है।

बयान में कहा गया है कि आईपीपीबी का दो लाख डाककर्मियों (डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक) का नेटवर्क है। इन कर्मचारियों के पास माइक्रो एटीएम और बायोमीट्रिक उपकरण होता है जिनके जरिये ये घर के दरवाजे पर बैंकिंग सेवाओं की जरूरतों को पूरा करते हैं।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers