विमान ईंधन के दाम 2.3 फीसदी की कटौती के बाद 1,17,587.64 रुपये प्रति किलोलीटर हुए |

विमान ईंधन के दाम 2.3 फीसदी की कटौती के बाद 1,17,587.64 रुपये प्रति किलोलीटर हुए

विमान ईंधन के दाम 2.3 फीसदी की कटौती के बाद 1,17,587.64 रुपये प्रति किलोलीटर हुए

:   Modified Date:  December 1, 2022 / 03:31 PM IST, Published Date : December 1, 2022/2:04 pm IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दामों में नरमी आने के बाद विमान ईंधन (एटीएफ) के दामों में बृहस्पतिवार को 2.3 फीसदी की कटौती की गई। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार आठवें महीने कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में एविएशन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 2,775 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.3 प्रतिशत घटाकर 1,17,587.64 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है।

एटीएफ के दाम में कटौती से विमानन कंपनियों को खासी राहत मिलेगी क्योंकि उनकी परिचालन लागत में से लगभग 40 फीसदी हिस्सा ईंधन का होता है। विमान ईंधन के दाम में प्रत्येक महीने की पहली तारीख को संशोधन किया जाता है।

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार आठवें महीने कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं।

वहीं घरेलू रसोई गैस एलपीजी के दाम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। वाणिज्यिक इस्तेमाल में आने वाले 19 किलोग्राम के एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत राष्ट्रीय राजधानी में 1,744 रुपये है। जबकि घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये पर अपरिवर्तित है।

भाषा मानसी

मानसी

 
Flowers