जस्ट डायल का शेयर 13 प्रतिशत चढ़कर 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर |

जस्ट डायल का शेयर 13 प्रतिशत चढ़कर 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर

जस्ट डायल का शेयर 13 प्रतिशत चढ़कर 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर

:   Modified Date:  April 18, 2024 / 08:11 PM IST, Published Date : April 18, 2024/8:11 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) जस्ट डायल लि. के शेयर में बृहस्पतिवार को 13 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया। मार्च तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 38.44 प्रतिशत बढ़ने की खबर के बाद कंपनी का शेयर चढ़ा।

बीएसई में शेयर 12.97 प्रतिशत बढ़कर 1,009.95 रुपये रहा। कारोबार के दौरान यह 14.63 प्रतिशत बढ़कर 1,024.85 रुपये पर पहुंच गया, जो 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है।

एनएसई में यह 13.38 प्रतिशत उछलकर 1,010.35 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार दौरान, कंपनी का शेयर 15 प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,025 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 986.86 करोड़ रुपये बढ़कर 8,588.39 करोड़ रुपये रहा।

जस्ट डायल लि. ने बुधवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 38.44 प्रतिशत बढ़कर 115.74 करोड़ रुपये हो गया।

जस्ट डायल लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 83.6 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत कुल आय 361.56 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की अवधि में 306.69 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)