कायन्स टेक्नोलॉजी की आईपीओ के जरिये 650 करोड़ रुपये जुटाने की योजना |

कायन्स टेक्नोलॉजी की आईपीओ के जरिये 650 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

कायन्स टेक्नोलॉजी की आईपीओ के जरिये 650 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : April 16, 2022/1:58 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम एवं डिजाइन विनिर्माण सेवा क्षेत्र की कंपनी कायन्स टेक्नोलॉजी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये वित्त जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं।

मसौदा रेड हेरिंग प्रारूप (डीआरएचपी) के मुताबिक इस आईपीओ के तहत 650 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और एक प्रर्वतक एवं एक मौजूदा शेयरधारक की तरफ से 7.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की खुली बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी।

ओएफएस के तहत प्रवर्तक रमेश कुन्हीकण्णन 37 लाख इक्विटी शेयरों और शेयरधारक फ्रेंजी फिरोज 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश करेंगे। निर्गम में 1.5 करोड़ रुपये तक के शेयर पात्र कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे।

आईपीओ से इकट्ठा होने वाली राशि में से करीब 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और 98.93 करोड़ रुपये का उपयोग मैसुरु और मानेसर में विनिर्माण केंद्र के लिए पूंजीगत व्यय में किया जाएगा। वहीं 140.30 करोड़ रुपये कंपनी की अनुषंगी इकाई कायन्स इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड में किया जाएगा।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)