नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) ल्यूमिना डेटामैटिक्स ने चेन्नई स्थित डिजिटल प्रकाशन प्रौद्योगिकी कंपनी टीएनक्यू टेक में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक पक्का समझौता किया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) समीर कनोडिया ने सोमवार को बयान में कहा कि अधिग्रहण दो किस्तों में पूरा होने की उम्मीद है। इसमें 80 प्रतिशत हिस्सेदारी 31 दिसंबर, 2024 तक और शेष 20 प्रतिशत हिस्सेदारी 31 जुलाई, 2026 तक खरीदी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पहली किस्त की लागत 336 करोड़ रुपये है। जबकि दूसरी किस्त के मूल्य का निर्धारण ईबीआईटीडीए (कर पूर्व आय) के आधार पर होगा।
उन्होंने कहा कि यह अधिग्रहण सामूहिक रूप से हमें डिजिटल सामग्री की दुनिया में प्रमुख सेवा प्रदाताओं के बीच स्थापित करेगा।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अधिग्रहण के बाद, टीएनक्यू डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज की अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी बन जाएगी। ल्यूमिना डेटामैटिक्स, डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज की अनुषंगी है।
भाषा रमण अजय
अजय