महाधन एग्रीटेक ने विशेष उर्वरकों के लिए हाइफा समूह से हाथ मिलाया |

महाधन एग्रीटेक ने विशेष उर्वरकों के लिए हाइफा समूह से हाथ मिलाया

महाधन एग्रीटेक ने विशेष उर्वरकों के लिए हाइफा समूह से हाथ मिलाया

:   Modified Date:  April 19, 2024 / 03:12 PM IST, Published Date : April 19, 2024/3:12 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) कृषि क्षेत्र की कंपनी महाधन एग्रीटेक लि. ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अन्य देशों में फसलों की उपज बढ़ाने के मकसद से उसने विशेष उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए इजराइल स्थित हाइफा समूह के साथ गठजोड़ किया है।

महाधन एग्रीटेक लिमिटेड (एमएएल) दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉपोरेशन लिमिटेड (डीएफपीसीएल) के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी है।

डीएफपीसीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शैलेश सी मेहता ने एक बयान में कहा, ‘हमारा मानना है कि यह साझेदारी कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी जिससे किसान सशक्त होंगे।’

उन्होंने कहा कि एमएएल-हाइफा की पेशकश पानी की किल्लत की स्थिति में कृषि गतिविधियों का समर्थन करेगी और पौधों में पोषक तत्वों के अवशोषण और उपयोग दक्षता में भी काफी वृद्धि करेगी।

हाइफा समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मॉटी लेविन ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य नवीनतम प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर भारतीय कृषि की बढ़ती जरूरतों और किसानों की प्राथमिकताओं पर सक्रियता से काम करना है।’

वर्ष 1966 में स्थापित हाइफा समूह विशेष उर्वरकों और पौधों के पोषण प्रौद्योगिकियों का वैश्विक आपूर्तिकर्ता है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)