सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अबतक के सबसे ऊंचे स्तर 282.66 लाख करोड़ रुपये पर |

सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अबतक के सबसे ऊंचे स्तर 282.66 लाख करोड़ रुपये पर

सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अबतक के सबसे ऊंचे स्तर 282.66 लाख करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : September 8, 2022/6:21 pm IST

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) शेयर बाजार में तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बृहस्पतिवार को अबतक के सबसे ऊंचे स्तर 282.66 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 659.31 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,688.22 अंक पर बंद हुआ।

शेयरों में तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण उछलकर 2,82,66,696.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। निवेशकों की संपत्ति भी 1.79 लाख करोड़ रुपये बढ़ी।

मेहता इक्विटीज लि. के शोध विश्लेषक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘बाजार में बृहस्पतिवार को अच्छी तेजी रही। इसका प्रमुख कारण वॉल स्ट्रीट (अमेरिकी शेयर बाजार) में बुधवार को आई तेजी तथा कच्चे तेल के दाम में लगातार जारी गिरावट है। कच्चे तेल का दाम फरवरी के बाद लगातार अपने निचले स्तर पर है।’’

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)