एनसीएलटी ने रोहित फेरो-टेक के लिए टाटा स्टील माइनिंग की समाधान योजना को दी मंजूरी |

एनसीएलटी ने रोहित फेरो-टेक के लिए टाटा स्टील माइनिंग की समाधान योजना को दी मंजूरी

एनसीएलटी ने रोहित फेरो-टेक के लिए टाटा स्टील माइनिंग की समाधान योजना को दी मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : April 7, 2022/4:58 pm IST

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने कर्ज में डूबी रोहित फेरो-टेक लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी टाटा स्टील के स्वामित्व वाली अनुषंगी है।

इससे पहले, छह जून, 2021 को टाटा स्टील ने बताया था कि दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत कंपनी ऋण शोधन समाधान प्रक्रिया के संदर्भ में कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड को रोहित फेरो-टेक के अधिग्रहण के लिए सफल समाधान आवेदक घोषित किया है। यह जरूरी नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।

टाटा स्टील ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया, ‘‘एनसीएलटी ने आज मौखिक रूप से रोहित फेरो-टेक के अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील माइनिंग की तरफ से प्रस्तुत समाधान योजना को मंजूरी देने के अपना आदेश दिया।’’

टाटा स्टील ने हालांकि अपनी नियामकीय सूचना में समाधान योजना से संबंधित कोई और अन्य विवरण या जानकारी नहीं दी।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)