हल्की मांग निकलने से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार |

हल्की मांग निकलने से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

हल्की मांग निकलने से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

:   Modified Date:  December 8, 2023 / 08:50 PM IST, Published Date : December 8, 2023/8:50 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) विदेशों में सुधार के रुख के बीच हल्की मांग निकलने से शुक्रवार को सभी तेल-तिलहन कीमतों में मजबूती देखने को मिली और सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल सुधार दर्शाते हुए बंद हुए।

शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में तेजी का रुख रहा।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि आयातित सूरजमुखी और सोयाबीन तेल की पर्याप्त उपलब्धता है और इनकी विदेशों में उत्पादकता भी अधिक है। वहीं देशी उत्पादकता स्तर काफी कम है। आयातित तेल बंदरगाहों पर थोक में लगभग 80-90 रुपये प्रति किलो के भाव उपलब्ध हैं जबकि देशी सरसों तेल 120-130 रुपये प्रति किलो और देशी सूरजमुखी तेल 150-160 रुपये प्रति किलो पड़ते हैं। ऐसे में देशी तेल तिलहन आयातित तेलों के सस्तेपन का मुकाबला भला कैसे कर पाएंगी।

सूत्रों ने कहा कि सरसों, बिनौला और मूंगफली पेराई करने वाली तेल मिलें नुकसान में चल रही हैं क्योंकि पेराई के बाद लागत और बढ़ जाने से इनकी मांग और प्रभावित होती है। यह घाटे का कारोबार कब तक जारी रहेगा इस ओर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।

शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,615-5,665 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,775-6,850 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,800 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,355-2,630 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,765 -1,860 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,765 -1,875 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,880 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,475 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,950 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,750 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,250 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 5,090-5,140 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,890-4,940 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)