पीएफसी चेयरमैन रविंदर सिंह ढिल्लों ने आरईसी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाला |

पीएफसी चेयरमैन रविंदर सिंह ढिल्लों ने आरईसी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाला

पीएफसी चेयरमैन रविंदर सिंह ढिल्लों ने आरईसी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : May 11, 2022/5:55 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह ढिल्लों को तीन महीने के लिए आरईसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

एस के जी रहाटे को बिजली मंत्रालय के सचिव के रूप में पदोन्नत करने के बाद ढिल्लों को यह अतिरिक्त पदभार दिया गया है।

आरईस लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘सरकार ने 10 मई, 2022 के आदेश के जरिये सूचित किया है कि पीएफसी के चेयरमैन रविंदर सिंह ढिल्लों वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ-साथ दस मई से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में कंपनी के अन्य कार्य को भी देखेंगे। यह नियुक्ति तीन महीने या अगले आदेश जारी रहेगी।’’

रविंदर सिंह ढिल्लों वर्तमान में पीएफसी के सीएमडी के रूप में कार्यरत हैं और कंपनी के पूरे संचालन का नेतृत्व कर रहे हैं। वह साथ ही बिजली क्षेत्र की प्रमुख पहल के कार्यान्वयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers