बिजली खपत मार्च में 1.4 प्रतिशत बढ़कर हुई 129.89 अरब यूनिट |

बिजली खपत मार्च में 1.4 प्रतिशत बढ़कर हुई 129.89 अरब यूनिट

बिजली खपत मार्च में 1.4 प्रतिशत बढ़कर हुई 129.89 अरब यूनिट

:   Modified Date:  April 1, 2024 / 12:57 PM IST, Published Date : April 1, 2024/12:57 pm IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) देश में बिजली खपत मार्च में सालाना आधार पर 1.4 प्रतिशत बढ़कर 129.89 अरब यूनिट (बीयू) हो गई। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

आंकड़ों के मुताबिक बिजली खपत मार्च 2023 में 128.12 अरब यूनिट और मार्च 2022 में 128.47 अरब यूनिट थी।

मार्च में किसी भी एक दिन में बिजली की सबसे अधिक मांग मार्च 2024 में बढ़कर 221.70 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) हो गई। यह आंकड़ा मार्च 2023 में 208.92 गीगावाट और मार्च 2022 में 199.43 गीगावाट था।

विशेषज्ञों ने कहा कि मार्च में बिजली की खपत के साथ-साथ मांग में वृद्धि भी धीमी रही क्योंकि देश भर में मौसम सुहावना रहा। लोगों को, खासकर उत्तर भारत में ‘हीटिंग’ या ‘कूलिंग’ उपकरणों की आवश्यकता महसूस नहीं हुई।

बिजली मंत्रालय ने गर्मियों में करीब 260 गीगावॉट की सर्वाधिक मांग का अनुमान लगाया है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)