प्रोटीन ईगोव ने सेबी के पास आईपीओ संबंधी दस्तावेज जमा किए |

प्रोटीन ईगोव ने सेबी के पास आईपीओ संबंधी दस्तावेज जमा किए

प्रोटीन ईगोव ने सेबी के पास आईपीओ संबंधी दस्तावेज जमा किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : December 25, 2021/5:59 pm IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी प्रोटीन इगोव टेक्नोलॉजीज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया है।

इस कंपनी का नाम पहले एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर था।

मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ के तहत 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश का प्रस्ताव शामिल है।

कंपनी ने सरकार के साथ मिलकर भी काम किया है और इसे डिजिटल सार्वजनिक ढांचे का निर्माण करने तथा नागरिक केंद्रित ई-गवर्नेंस समाधान मुहैया करवाने का अनुभव है।

भाषा मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers