क्वांट एमएफ को आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिली |

क्वांट एमएफ को आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिली

क्वांट एमएफ को आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिली

:   Modified Date:  May 14, 2024 / 01:29 PM IST, Published Date : May 14, 2024/1:29 pm IST

मुंबई, 14 मई (भाषा) भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने क्वांट म्यूचुअल फंड को आरबीएल बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.98 प्रतिशत करने की अनुमति दे दी है।

शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, 10 मई तक क्वांट एमएफ के पास अपनी विभिन्न योजनाओं के जरिए निजी क्षेत्र के ऋणदाता में 4.68 प्रतिशत शेयर पूंजी थी।

सूचना के अनुसार, ‘‘ आरबीआई ने क्वांट मनी मैनेजर्स लिमिटेड को क्वांट म्यूचुअल फंड की विभिन्न योजनाओं के जरिए आरबीएल बैंक में भुगतान की गई शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकार के 9.98 प्रतिशत तक की ‘‘कुल हिस्सेदारी’’ हासिल करने की मंजूरी दे दी है।’’

बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत कुछ शर्तों और प्रावधानों के अधीन सोमवार को यह मंजूरी दी गई। 12 मई 2025 तक शेयरधारिता बढ़ानी होगी।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)