रेलटेल का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 77.5 करोड़ रुपये पर |

रेलटेल का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 77.5 करोड़ रुपये पर

रेलटेल का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 77.5 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 2, 2024 / 10:23 PM IST, Published Date : May 2, 2024/10:23 pm IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 77.53 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 75.24 करोड़ रुपये रहा था।

रेलटेल कॉरपोरेशन ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली ‘मिनी रत्न’ कंपनी की कुल आमदनी मार्च तिमाही में 852 करोड़ रुपये रही है, जो 2022-23 की समान तिमाही में 707.29 करोड़ रुपये थी।

रेलटेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजय कुमार ने कहा, “कंपनी की परिचालन आय में तिमाही आधार पर 25 प्रतिशत वृद्धि हुई है।”

उन्होंने कहा, “वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भी आमदनी और शुद्ध लाभ में 31 प्रतिशत की वृद्धि काफी उत्साहजनक रही है।”

बीते पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी की कुल आमदनी 2,622 करोड़ रुपये जबकि शुद्ध लाभ 246 करोड़ रुपये रहा है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)