रिलायंस का शेयर शुक्रवार को दो प्रतिशत चढ़कर सर्वकालिक उच्चस्तर पर |

रिलायंस का शेयर शुक्रवार को दो प्रतिशत चढ़कर सर्वकालिक उच्चस्तर पर

रिलायंस का शेयर शुक्रवार को दो प्रतिशत चढ़कर सर्वकालिक उच्चस्तर पर

:   Modified Date:  February 2, 2024 / 08:43 PM IST, Published Date : February 2, 2024/8:43 pm IST

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की शुक्रवार भारी मांग रही और यह दो प्रतिशत चढ़कर सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। इससे, कंपनी का बाजार मूल्यांकन 41,860.54 करोड़ रुपये बढ़ गया।

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयर 2.18 प्रतिशत चढ़कर 2,914.75 रुपये पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 3.40 प्रतिशत तक उछलकर 2,949.90 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

एनएसई पर कंपनी का शेयर दो प्रतिशत चढ़कर 2,913 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 41,860.54 करोड़ रुपये बढ़कर 19,72,028.45 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ, कंपनी बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 20 लाख करोड़ रुपये के करीब आ गई है।

बीएसई का 30 शेयरों का सेंसेक्स शुक्रवार को 440.33 अंक चढ़कर 72,085.63 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 156.35 अंक चढ़कर 21,853.80 अंक पर बंद हुआ।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)