रेनेसां ग्लोबल ने अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग के साथ लाइसेंसिंग समझौता किया |

रेनेसां ग्लोबल ने अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग के साथ लाइसेंसिंग समझौता किया

रेनेसां ग्लोबल ने अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग के साथ लाइसेंसिंग समझौता किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : January 18, 2022/2:24 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) आभूषण विनिर्माता रेनेसां ग्लोबल लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के साथ एक लाइसेंसिंग समझौता किया है, जिसके तहत एनएफएल की बौद्धिक संपदा का इस्तेमाल करके ब्रांडेड आभूषण संग्रह के डिजायन तैयार किए जाएंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि समझौते के तहत विकसित आभूषण संग्रह का विपणन अमेरिका में उपभोक्ताओं के लिए किया जाएगा।

रेनेसां ग्लोबल लिमिटेड के चेयरमैन और वैश्विक सीईओ सुमित शाह ने कहा, ‘‘नेशनल फुटबॉल लीग एक प्रतिष्ठित अमेरिकी ब्रांड है, जिसे दुनिया भर के सभी फुटबॉल प्रेमी पसंद करते हैं। हमें इस रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’

उन्होंने कहा कि नए आभूषण संग्रह में खेल भावना को दर्शाया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers