कारगिल इंडिया के कर्नाटक स्टार्च संयंत्र का अधिग्रहण करेगी रिद्धि सिद्धि ग्लूको बायोल्स

कारगिल इंडिया के कर्नाटक स्टार्च संयंत्र का अधिग्रहण करेगी रिद्धि सिद्धि ग्लूको बायोल्स

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 08:45 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) रिद्धि सिद्धि ग्लूको बायोल्स लिमिटेड (आरएसजीबीएल) ने सोमवार को कहा कि वह कर्नाटक के दावणगेरे में कारगिल इंडिया के स्टार्च और स्वीटनर कारोबार की संपत्तियों का अधिग्रहण करने पर सहमत हो गई है।

सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सौदे में जमीन, विनिर्माण सुविधाएं, भंडारगृह और ‘कॉर्न साइलो’ शामिल हैं। यह सौदा सामान्य मंजूरियों और परिसंपत्तियों की खरीद समझौते की शर्तों के अधीन है।

वर्ष 2016 से चालू यह 52 एकड़ की सुविधा, सालाना 3,00,000 टन की प्रसंस्करण क्षमता रखती है और माल्टोडेक्सट्रिन, लिक्विड ग्लूकोज और कॉर्न जर्म, कॉर्न ग्लूटेन और कॉर्न फाइबर सहित सह-उत्पादों का उत्पादन करती है।

आरएसजीबीएल के कार्यकारी निदेशक सिद्धार्थ चौधरी ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण आरएसजीबीएल के दीर्घकालिक विकास दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाता है, जिससे हमारी खाद्य और औषधि खंड में हमारी उपस्थिति का विस्तार होगा ताकि ग्राहकों की अधूरी मांग को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके।’’

कंपनी ने कहा कि उसका इरादा इस सुविधा को नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करके संचालित करने का है, जो स्वच्छ ऊर्जा और स्थायी विनिर्माण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

स्टार्च और स्टार्च डेरिवेटिव में तीन दशकों से अधिक के अनुभव वाली आरएसजीबीएल ने कहा कि यह अधिग्रहण भारत के स्टार्च उद्योग में उसकी स्थिति को मजबूत करेगा।

कारगिल इंडिया के ‘फूड साउथ एशिया’ के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, धीरज तलरेजा ने कहा, ‘‘हम आरएसजीबीएल को सफलता की शुभकामनाएं देते हैं और हमें विश्वास है कि यह संपत्ति उनके विकास में सहायक होगी क्योंकि वे स्टार्च उद्योग में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहे हैं।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण