कोविड के नये स्वरूप को लेकर चिंता के बीच रुपया 23 पैसे टूटकर 75.12 प्रति डॉलर पर |

कोविड के नये स्वरूप को लेकर चिंता के बीच रुपया 23 पैसे टूटकर 75.12 प्रति डॉलर पर

कोविड के नये स्वरूप को लेकर चिंता के बीच रुपया 23 पैसे टूटकर 75.12 प्रति डॉलर पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : November 29, 2021/6:47 pm IST

मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर निवेशकों द्वारा सतर्कता का रुख अख्तियार करने से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ 75.12 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.84 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्चतम स्तर 74.82 रुपये और निम्नतम स्तर 75.16 रुपये पर गया। अंत में यह डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट के साथ 75.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 37 पैसे की गिरावट के साथ करीब एक माह के निचले स्तर 74.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

यूरोप में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों और दक्षिण अफ्रीका में नये स्वरूप के सामने आने के बीच निवेशकों में लॉकडाउन को लेकर चिंता फिर उभरने लगी है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 153.43 अंक की तेजी के साथ 57,260.58 अंक पर बंद हुआ।

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़कर 96.19 पर आ गया।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 4.29 प्रतिशत बढ़कर 75.84 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers