एसबीआई 4,100 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली को केएसके महानदी का एनपीए खाता बेचेगा, बोलियां मांगीं |

एसबीआई 4,100 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली को केएसके महानदी का एनपीए खाता बेचेगा, बोलियां मांगीं

एसबीआई 4,100 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली को केएसके महानदी का एनपीए खाता बेचेगा, बोलियां मांगीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : December 5, 2021/1:00 am IST

SBI to sell KSK Mahanadi’s NPA account : नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक अपने 4,100 करोड़ रुपये से अधिक के बकाये की वसूली के लिए केएसके महानदी पावर कंपनी का गैर-निष्पादित आस्ति (एनपीए) खाता बेचेगा। बैंक ने इसके लिए संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) तथा अन्य वित्तीय संस्थानों से बोलियां मांगी हैं।

एसबीआई ने नीलामी नोटिस में कहा, ‘‘वित्तीय संपत्तियों की बिक्री की नीति तथा नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप हम केएसके महानदी का खाता बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित कर रहे हैं।’’

केएसके महानदी के खाते की ई-नीलामी 31 दिसंबर, 2021 को होगी।

कंपनी पर एसबीआई का कोष आधारित बकाया 3,805.04 करोड़ रुपये तथा गैर-कोष आधारित बकाया 286.83 करोड़ रुपये का है। इस तरह कुल बकाया 4,101.87 करोड़ रुपये है।

देश के सबसे बड़े बैंक ने इस एनपीए खाते की बिक्री के लिए आरक्षित मूल्य 1,423.17 करोड़ रुपये रखा है।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers