सेबी ने ईएसजी रेटिंग देने के लिए आईसीआरए शाखा को मंजूरी दी |

सेबी ने ईएसजी रेटिंग देने के लिए आईसीआरए शाखा को मंजूरी दी

सेबी ने ईएसजी रेटिंग देने के लिए आईसीआरए शाखा को मंजूरी दी

:   Modified Date:  April 29, 2024 / 05:38 PM IST, Published Date : April 29, 2024/5:38 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने आईसीआरए की सहायक कंपनी प्रगति डेवलपमेंट कंसल्टिंग सर्विसेज लिमिटेड (पीडीसीएसएल) को पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) रेटिंग देने की मंजूरी दी है।

इसके साथ ही आईसीआरए समूह को ईएसजी रेटिंग और स्कोर सहित समग्र जोखिम निगरानी समाधान प्रदान करने वाली चुनिंदा भारतीय संस्थाओं में शामिल किया गया है।

आईसीआरए ने सोमवार को एक बयान में कहा, ”सेबी ने क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के नियमों के तहत श्रेणी-1 ईएसजी रेटिंग प्रदाता (ईआरपी) के रूप में आईसीआरए की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पीडीसीएसएल के पंजीकरण को अपनी मंजूरी दी है।”

पीडीसीएसएल ने सितंबर 2023 में ईआरपी पंजीकरण के लिए आवेदन किया था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers