सेबी सात अगस्त को करेगा स्वर एग्रोटेक की संपत्तियों की नीलामी |

सेबी सात अगस्त को करेगा स्वर एग्रोटेक की संपत्तियों की नीलामी

सेबी सात अगस्त को करेगा स्वर एग्रोटेक की संपत्तियों की नीलामी

:   Modified Date:  July 7, 2023 / 03:07 PM IST, Published Date : July 7, 2023/3:07 pm IST

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को कहा कि वह स्वर एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड की दो संपत्तियों की बिक्री के लिए सात अगस्त को नीलामी करेगा।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा कि गैरकानूनी निवेश योजनाओं के माध्यम से करीब 95 लाख रुपये उगाहने वाली कंपनी स्वर एग्रोटेक से इस राशि की वसूली के लिए उसकी दो संपत्तियों की नीलामी की जाएगी।

सेबी ने इन संपत्तियों की नीलामी के लिए कुल 1.07 करोड़ रुपये का आरक्षित मूल्य तय करते हुए कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 17-21 जुलाई को उत्तर प्रदेश में स्थित इन भूखंडों का मुआयना कर सकते हैं।

सेबी ने मार्च, 2016 में कंपनी और उसके निदेशकों को निवेशकों के पैसे लौटाने का निर्देश दिया था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अब सेबी ने उसकी संपत्तियों की नीलामी कर यह राशि जुटाने का फैसला किया है।

भाषा प्रेम

प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)