शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी 15,950 के पार | Sensex gains over 100 points in early trade, Nifty crosses 15,950 mark

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी 15,950 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी 15,950 के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : July 16, 2021/5:50 am IST

मुंबई, 16 जुलाई (भाषा) वैश्विक बाजारों में ज्यादातर नकारात्मक रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ गया।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक शुरुआती सत्र में 53,290.81 की ऊंचाई छूने के बाद, 111.60 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 53,270.45 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 33.60 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 15,957.80 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आईटीसी में रही। इसके अलावा सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी भी बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट आयी।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 254.75 अंक या 0.48 प्रतिशत बढ़कर 53,158.85 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था जबकि निफ्टी 70.25 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 15,924.20 पर बंद हुआ था।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 73.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

भाषा प्रणव शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)