शक्ति पंप ने क्यूआईपी के जरिये 200 करोड़ रुपये जुटाये |

शक्ति पंप ने क्यूआईपी के जरिये 200 करोड़ रुपये जुटाये

शक्ति पंप ने क्यूआईपी के जरिये 200 करोड़ रुपये जुटाये

:   Modified Date:  March 29, 2024 / 06:44 PM IST, Published Date : March 29, 2024/6:44 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) शक्ति पंप (इंडिया) ने शुक्रवार को कहा कि उसने योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

सौर पंप विनिर्माता ने एक बयान में कहा कि क्यूआईपी निर्गम को योग्य घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से गहरी दिलचस्पी मिली। इसे दो बड़े म्यूचुअल फंड – एलआईसी म्यूचुअल फंड और एसबीआई म्यूचुअल फंड ने पूर्ण अभिदान दिया।

कंपनी के चेयरमैन दिनेश पाटीदार ने कहा, ‘‘शक्ति पंप (इंडिया) ने 200 करोड़ रुपये के क्यूआईपी को पूरा करने की घोषणा की है। इसके साथ, हमारी बही अच्छी स्थिति में आ गई है और इससे हमें अपनी बाजार उपस्थिति में सुधार करने और आने वाले समय में लगातार मजबूत परिणाम देने का अवसर मिलेगा।’’

उन्होंने कहा, 31 दिसंबर तक कंपनी के पास अगले दो वर्षों में निष्पादित करने के लिए 2,050 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक थी।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)