चालू वित्त वर्ष में लक्ष्य से अधिक रहेगा एसजेवीएन का पूंजीगत व्यय |

चालू वित्त वर्ष में लक्ष्य से अधिक रहेगा एसजेवीएन का पूंजीगत व्यय

चालू वित्त वर्ष में लक्ष्य से अधिक रहेगा एसजेवीएन का पूंजीगत व्यय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : March 1, 2022/8:50 pm IST

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड का पूंजीगत व्यय चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 5,500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। कंपनी ने हालांकि चालू वित्त वर्ष के लिए 5,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का लक्ष्य रखा था।

एसजेवीएन ने मंगलवार को बताया कि कंपनी ने अगले वित्त वर्ष 2022-23 में 8,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है।

एसजेवीएन के मुख्य प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों में 100 प्रतिशत से अधिक पूंजीगत व्यय करके कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करने वाले ऊर्जा क्षेत्र के केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम का अपना दर्जा बनाए रखा है।’

शर्मा ने कहा कि काम की मौजूदा गति को देखते हुए चालू वित्त वर्ष के दौरान पूंजीगत व्यय 5,500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। यह लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक है।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)