स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने भारत से टी-क्रॉस का निर्यात शुरू किया |

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने भारत से टी-क्रॉस का निर्यात शुरू किया

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने भारत से टी-क्रॉस का निर्यात शुरू किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : February 10, 2022/2:44 pm IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने फॉक्सवैगन टी-क्रॉस का देश से निर्यात शुरू कर दिया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि फॉक्सवैगन टी-क्रॉस, एमक्यूबी-ए0-आईएन मंच पर निर्मित वाहनों की श्रेणी में पहली गाड़ी है, जिसका भारत से निर्यात किया जा रहा है। इसमें बताया गया कि 1,232 फॉक्सवैगन टी-क्रॉस वाहनों की पहली खेप मुंबई बंदरगाह से मैक्सिको भेजी जा रही है।

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के चेयरमैन क्रिश्चियन सी. वॉन सीलेन ने कहा, ‘‘दुनियाभर में फॉक्सवैगन समूह के लिए भारत को निर्यात केंद्र के तौर विकसित करना, भारत को लेकर हमारी रणनीति का हिस्सा है।’’

समूह दिसंबर 2021 तक 5,45,653 से अधिक कारों का निर्यात कर चुका है।

भाषा मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)