स्पाइसजेट 10 मार्च से बैंकॉक की उड़ानें शुरू करेगी |

स्पाइसजेट 10 मार्च से बैंकॉक की उड़ानें शुरू करेगी

स्पाइसजेट 10 मार्च से बैंकॉक की उड़ानें शुरू करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : February 25, 2022/2:53 pm IST

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि वह 10 मार्च और 17 मार्च को भारत और बैंकॉक के बीच छह उड़ानें शुरू करेगी।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘एयरलाइन दिल्ली, मुंबई और कोलकाता को थाईलैंड की राजधानी से जोड़ने वाली दैनिक सीधी उड़ानें शुरू करेगी।’

कंपनी ने कहा कि इन सभी उड़ानों के संचालन के लिए बी-737 विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा।

कोलकाता-बैंकॉक और दिल्ली-बैंकॉक उड़ान 10 मार्च से शुरू होगी, जबकि मुंबई-बैंकॉक उड़ान 17 मार्च से शुरू की जाएगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers