शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन रही गिरावट, सेंसेक्स 137 अंक टूटा |

शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन रही गिरावट, सेंसेक्स 137 अंक टूटा

शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन रही गिरावट, सेंसेक्स 137 अंक टूटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : May 13, 2022/4:31 pm IST

मुंबई, 13 मई (भाषा) मुद्रास्फीति को लेकर चिंताएं बढ़ने और विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने से घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। मानक सूचकांक अंतिम क्षणों में बिकवाली के दबाव में आकर लगातार छठे दिन नुकसान के साथ बंद हुए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 136.69 अंक यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 52,793.62 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान यह 855.4 अंक उछलकर 53,785.71 अंक तक पहुंच गया था लेकिन अंतिम घंटे में मुनाफावसूली का जोर रहने से यह नीचे गिर गया।

इसी तरह एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 25.85 अंक यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 15,782.15 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

इसके उलट सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एचयूएल, टाइटन और रिलायंस के शेयर लाभ में रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में टोक्यो, हांगकांग, सोल और शंघाई के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।

यूरोपीय शेयर बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला था।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.09 प्रतिशत चढ़कर 108.6 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

विदेशी संस्थागत निवेशकों का भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है। शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 5,255.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की थी।

भाषा प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers