अप्रैल में टाटा मोटर्स की थोक बिक्री 74 प्रतिशत बढ़कर 72,468 इकाई पर |

अप्रैल में टाटा मोटर्स की थोक बिक्री 74 प्रतिशत बढ़कर 72,468 इकाई पर

अप्रैल में टाटा मोटर्स की थोक बिक्री 74 प्रतिशत बढ़कर 72,468 इकाई पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : May 1, 2022/3:15 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने रविवार को कहा कि अप्रैल, 2022 में उसकी कुल बिक्री 74 फीसदी बढ़कर 72,468 इकाई हो गई जो अप्रैल, 2021 में 41,729 इकाई थी।

टाटा मोटर्स ने एक बयान में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री 81 प्रतिशत बढ़कर 71,467 इकाई हो गई जो अप्रैल, 2021 में 39,401 इकाई थी।

डीलरों को कुल 41,587 यात्री वाहन भेजे गए जो अप्रैल, 2021 के 25,095 वाहनों के मुकाबले 66 फीसदी अधिक है।

इसी तरह, पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दोगुना होकर 29,880 इकाई पर पहुंच गई। अप्रैल, 2021 में यह आंकड़ा 14,306 इकाई था।

भाषा

मानसी अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)