टीबीओ टेक 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए लाएगी आईपीओ |

टीबीओ टेक 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए लाएगी आईपीओ

टीबीओ टेक 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए लाएगी आईपीओ

:   Modified Date:  May 2, 2024 / 12:54 PM IST, Published Date : May 2, 2024/12:54 pm IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) यात्रा वितरण कंपनी टीबीओ टेक लिमिटेड आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

आईपीओ दस्तावेज अनुसार, आठ मई से 10 मई को खुलेगा। एंकर (बड़े) निवेशक सात मई को बोली लगा पाएंगे।

कंपनी के पहले सार्वजनिक निर्गम में 400 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और प्रवर्तकों तथा निवेशकों द्वारा 1.25 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

टीबीओ टेक वैश्विक यात्रा और पर्यटन उद्योग में एक अग्रणी यात्रा वितरण मंच है। यह 30 जून 2023 तक 100 से अधिक देशों में खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं को सेवाएं प्रदान कर रहा था।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)