'पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज' के तीनों स्वतंत्र निदेशकों ने इस्तीफा दिया |

‘पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज’ के तीनों स्वतंत्र निदेशकों ने इस्तीफा दिया

'पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज' के तीनों स्वतंत्र निदेशकों ने इस्तीफा दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : January 20, 2022/1:22 am IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) ‘पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज’ (पीएफएस) के बोर्ड के तीनों स्वतंत्र निदेशकों ने बुधवार को कॉरपोरेट संचालन संबंधी कार्यों और अन्य मामलों से जुड़े मुद्दों के चलते इस्तीफा दे दिया।

कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, तीनों स्वतंत्र निदेशकों ने तत्काल प्रभाव से बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है, जिनमें कमलेश शिवजी विकमसे, संतोष बी. नायर और थॉमस मैथ्यू टी. शामिल हैं।

पीटीसी इंडिया लिमिटेड (पीटीसी) द्वारा संचालित पीएफएस, एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में आरबीआई के पास पंजीकृत है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers