टून्ज ने एनिमेटेड सामग्री के साथ नया ओटीटी मंच पेश किया | Toonz introduces new OTT platform with animated content

टून्ज ने एनिमेटेड सामग्री के साथ नया ओटीटी मंच पेश किया

टून्ज ने एनिमेटेड सामग्री के साथ नया ओटीटी मंच पेश किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : February 19, 2021/9:14 am IST

तिरुवनंतपुरम, 19 फरवरी (भाषा) एनिमेटेड सामग्री निर्माण में महारत रखने वाली प्रमुख मनोरंजन कंपनी टून्ज मीडिया समूह ने नया ओटीटी मंच मायटून्ज पेश किया है।

कंपनी ने बताया कि बच्चों और पारिवारिक मनोरंजन के लिए यह भारत में अपनी तरह का पहला ओटीटी मंच है।

इसके लिए टून्ज ने दुनिया भर के कई ऐप स्टोर, दूरसंचार कंपनियों, ओटीटी और कनेक्टेड टीवी कंपनियों के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने बताया कि मायटून्ज ऐप आईओएस, एंड्रायड, एंड्रायड टीवी प्लेस्टोर के साथ ही रोकू वीडियो-ऑन-डिमांड मंच, ऐपल टीवी और अमेजन फायर टीवी पर उपलब्ध है।

इस बारे में टून्ज ने एयरटेल के साथ समझौता भी किया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers