टॉरेंट फार्मा ने चौथी तिमाही में 287 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया |

टॉरेंट फार्मा ने चौथी तिमाही में 287 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

टॉरेंट फार्मा ने चौथी तिमाही में 287 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

:   Modified Date:  May 30, 2023 / 07:50 PM IST, Published Date : May 30, 2023/7:50 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) दवा कंपनी टॉरेंट फार्मा ने मार्च, 2023 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 287 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 118 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बयान में कहा कि चौथी तिमाही में उसकी आमदनी बढ़कर 2,491 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,131 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में दवा कंपनी का शुद्ध लाभ 1,245 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 777 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आमदनी 8,508 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,620 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के निदेशक मंडल ने पांच रुपये के शेयर पर आठ रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers