उबर ने चालकों के मुद्दों के हल को सलाहकार परिषद का गठन किया |

उबर ने चालकों के मुद्दों के हल को सलाहकार परिषद का गठन किया

उबर ने चालकों के मुद्दों के हल को सलाहकार परिषद का गठन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : March 23, 2022/6:28 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) ऐप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी उबर ने अपनी पहली राष्ट्रीय चालक सलाहकार परिषद (डीएसी) का गठन करने की घोषणा की है। इसके जरिये कंपनी और ड्राइवरों के बीच दोतरफा संवाद के जरिये महत्वपूर्ण मुद्दों को हल किया जा सकेगा। साथ ही चालकों का मंच का अनुभव भी बेहतर हो सकेगा।

इस पहल के तहत एक स्वतंत्र बोर्ड की निगरानी वाले मंच के जरिये उबर चालकों की आवाज को ‘मेज’ तक लाया जा सकेगा। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की पहली बैठक गुरुग्राम में हुई।

उबर ने एक बयान में कहा, ‘‘परिषद का हिस्सा बनने के लिए छह महानगरों से 35 से अधिक चालकों को चुना गया। ये ड्राइवर कार, ऑटोरिक्शा और मोटरबाइक आदि के जरिये यात्रियों को कैब सेवाएं उपलब्ध कराते हैं और मंच के हजारों चालकों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

सलाहकार परिषद की पहली बैठक में ड्राइवरों की आमदनी और समर्थन सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार किया गया।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)