वीए टेक वाबाग लिमिटेड के चौथी तिमाही का एकल शुद्ध मुनाफा 32.14 करोड़ रुपये |

वीए टेक वाबाग लिमिटेड के चौथी तिमाही का एकल शुद्ध मुनाफा 32.14 करोड़ रुपये

वीए टेक वाबाग लिमिटेड के चौथी तिमाही का एकल शुद्ध मुनाफा 32.14 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : May 28, 2022/8:17 pm IST

चेन्नई, 28 मई (भाषा) जलशोधन से जुड़ी कंपनी वीए टेक वाबाग लिमिटेड ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में 32.14 करोड़ रुपये का एकल मुनाफा अर्जित किया है जो एक साल पहले की समान अवधि के लगभग बराबर है।

चेन्नई स्थित कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उसने बताया कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में उसका एकल मुनाफा 32.82 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में एकल मुनाफा बढ़कर 92.18 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 73.03 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की एकल कुल आय 665.53 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में उसे 701.09 करोड़ रुपये की कुल आय हुई थी। वहीं समूचे वित्त वर्ष में कंपनी की एकल कुल आय पिछले वर्ष के 1,852.89 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,170.87 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के अध्यक्ष राजीव मित्तल ने कहा, ‘‘हम अपनी स्थिर राजस्व वृद्धि के साथ 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की ऑर्डर बुक स्थिति को बनाए रखे हुए हैं।’’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers