वारबर्ग पिंकस लेमन ट्री की सहायक कंपनी में एपीजी की 41 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

वारबर्ग पिंकस लेमन ट्री की सहायक कंपनी में एपीजी की 41 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 04:03 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 04:03 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) लेमन ट्री होटल्स ने शनिवार को कहा कि उसके बोर्ड ने अपनी सहायक कंपनी ‘फ्लूर होटल्स’ में एपीजी स्ट्रेटेजिक रियल एस्टेट पूल एनवी की 41.09 प्रतिशत हिस्सेदारी के वारबर्ग पिंकस द्वारा अधिग्रहण और चरणों में 960 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है।

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार यह खरीद वारबर्ग पिंकस की अनुषंगी कंपनी कोस्टल सीडर इन्वेस्टमेंट बीवी के जरिए की जाएगी।

जानकारी के अनुसार लेमन ट्री होटल के निदेशक मंडल ने इस खरीद को संभव बनाने के लिए शेयर खरीद समझौते को मंजूरी दे दी है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वारबर्ग पिंकस द्वारा फ्लेयर के भविष्य के विस्तार के लिए चरणबद्ध तरीके से 960 करोड़ रुपये तक के नए निवेश से जुड़े समझौते को भी मंजूरी दे दी है। फ्लेयर को आगे चलकर शेयर बाजार में अलग से सूचीबद्ध किया जाएगा।

शेयर बाजार को दी जानकारी में लेमन ट्री ने कहा कि फ्लेयर में वारबर्ग के निवेश और कंपनी के रणनीतिक पुनर्गठन से दो अलग-अलग, तेजी से बढ़ने वाले बड़े मंच तैयार होंगे, जिससे लंबे समय में शेयरधारकों को फायदा होगा।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय