नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) वेलस्पन कॉर्प ने जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 168.45 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया है।
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 95 लाख रुपये का घाटा हुआ था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 1,394.51 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,118.78 करोड़ रुपये हो गई।
वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड दुनिया की अग्रणी वेल्डेड लाइन पाइप निर्माताओं में से है और यह वेलस्पन समूह की प्रमुख कंपनी है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय