वेलस्पन समूह ने महिला कर्मचारियों को समान अवसर देने के लिए पहल की घोषणा की

वेलस्पन समूह ने महिला कर्मचारियों को समान अवसर देने के लिए पहल की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - April 28, 2021 / 12:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) वेलस्पन समूह ने बुधवार को अपनी महिला कर्मचारियों को समान अवसर देने के लिए एक पहल की घोषणा की, जिसका मकसद महिला नेतृत्व को आगे बढाना है।

वेलस्पन ने एक बयान में कहा, ‘वुमेन ऑफ वेल्सपन’ नामक इस पहल के तहत समूह महिलाओं को आगे बढ़ने का वातावरण प्रदान करेगा, प्रगतिशील नीतियों को संस्थागत रूप दिया जाएगा, ताकि महिलाएं मनचाहे पद तक पहुंच सकें।

इस कार्यक्रम के तहत सहायक प्रबंधक से लेकर वरिष्ठ महाप्रबंधक श्रेणी में महिलाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

वेलस्पन इंडिया लिमिटेड की सीईओ और संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपाली गोयनका ने कहा कि इस पहल का मकसद लैंगिंक अंतर को कम करके महिला कर्मचारियों के लिए एक प्रगतिशील वातावरण तैयार करना और निर्णय लेने वाले शीर्ष पदों पर उनकी भागीदारी को बढ़ाना है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर