व्हिल्स इंडिया कारोबार विस्तार पर चालू वित्त वर्ष में 155 करोड़ रुपये का निवेश करेगी |

व्हिल्स इंडिया कारोबार विस्तार पर चालू वित्त वर्ष में 155 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

व्हिल्स इंडिया कारोबार विस्तार पर चालू वित्त वर्ष में 155 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : May 21, 2022/7:57 pm IST

चेन्नई, 21 मई (भाषा) वाहन कलपुर्जे विनिर्माता व्हिल्स इंडिया चालू वित्त वर्ष में निर्माण उपकरण और एल्युमिनियम पहियों के कारोबार के विस्तार के लिए 155 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

यह कंपनी ट्रक और बसों के पहिये बनाती है। वह तिरुवेल्लूर जिले में स्थित नए संयंत्र में 75 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है और इसमें 25 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीवत्स राम ने बताया कि मार्च में खत्म तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ नौ फीसदी बढ़कर 27.8 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 25.5 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व बढ़कर 1,101.3 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 852 करोड़ रुपये था।

मार्च 2022 में समाप्त वित्त वर्ष में उसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 79.8 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष 6.7 करोड़ रुपये था। बीते साल कंपनी का राजस्व 3,686.7 करोड़ रुपये हो गया जो इसके पिछले वर्ष 2,211.7 करोड़ रुपये था।

निदेशक मंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में प्रति शेयर 8.30 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मार्च 2022 में खत्म वित्त वर्ष में उसने 1,000 करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य पार कर लिया है। बीते पांच वर्ष में निर्यात का योगदान करीब 16 फीसदी था वह बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 27 फीसदी हो गया।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers