कर्नाटक में 45,000 से अधिक किराना दुकानों तक पहुंची विलकार्ट |

कर्नाटक में 45,000 से अधिक किराना दुकानों तक पहुंची विलकार्ट

कर्नाटक में 45,000 से अधिक किराना दुकानों तक पहुंची विलकार्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : February 22, 2022/6:22 pm IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केंद्रित प्रौद्योगिकी स्टार्टअप विलकार्ट ने कर्नाटक के 4,770 गावों में स्थित 45,000 से अधिक किराना दुकानों तक पहुंच बना ली है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस उपलब्धि के बाद उसका आने वाले महीनों में दक्षिणी भारत के अन्य हिस्सों में भी अपने संचालन का विस्तार करने का लक्ष्य है।

विलकार्ट के संस्थापक प्रसन्न कुमार ने कहा, ‘हम पर्याप्त प्रौद्योगिकी की मदद से बड़ी ग्रामीण आबादी तक पहुंचने में छोटे ब्रांडों की मदद करने के लिए पूरे दक्षिण भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रहे है।’

वर्ष 2018 में कारोबार की शरूआत करने वाले विलकार्ट के मंच पर दैनिक इस्तेमाल के उत्पाद बनाने वाली अधिकांश कंपनियां मौजूद हैं। वह अपने व्यापक नेटवर्क के साथ स्थानीय और ग्रामीण ब्रांडों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने में भी मदद कर रही है।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers