ढाबा मालिकों को राजमार्गों पर पेट्रोल पंप खोलने की मंजूरी के प्रस्ताव पर काम तेज हो : गडकरी |

ढाबा मालिकों को राजमार्गों पर पेट्रोल पंप खोलने की मंजूरी के प्रस्ताव पर काम तेज हो : गडकरी

ढाबा मालिकों को राजमार्गों पर पेट्रोल पंप खोलने की मंजूरी के प्रस्ताव पर काम तेज हो : गडकरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : October 25, 2021/9:17 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपने मंत्रालय के अधिकारियों से छोटे ढाबा मालिकों को राजमार्गों पर पेट्रोल पंप और शौचालय का निर्माण करने की मंजूरी देने के प्रस्ताव पर काम करने को कहा है।

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि सरकारी अधिकारियों को तेजी से फैसला लेना चाहिए क्योंकि निर्णय प्रक्रिया में देरी के कारण कई परियोजनाओं में विलंब हो रहा है।

गडकरी ने कहा, ‘किसी ने मुझे एक एसएमएस भेजा जिसमें उसने लिखा था कि वह सफर कर रहा है और सड़क के 200-300 किलोमीटर के हिस्से में एक भी शौचालय नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘लोग सड़क किनारे की जमीनों पर अतिक्रमण कर रहे हैं और ढाबे खोल रहे हैं। सुबह मैंने मंत्रालय के अधिकारियों से कहा, जिस तरह से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पेट्रोल पंपों के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देता है, उसी तरह हमें छोटे ढाबा मालिकों को पेट्रोल पंप और शौचालय का निर्माण करने के लिए अधिकृत मंजूरी देने पर भी विचार करना चाहिए।’

भाषा प्रणव अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers