Home » Chhattisgarh » A major revelation in the murder of a minor girl in Raipur: Two known young men carried out the crime
Raipur News: रायपुर में नाबालिग लड़की की हत्या पर बड़ा खुलासा, दो परिचित युवकों ने ही दिया था वारदात को अंजाम
Raipur minor girl murder : दरअसल पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ कि शव मिलने से पहले लड़की दो युवकों के साथ दिखी थी। पुलिस की जांच में दोनों युवकों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Publish Date - November 25, 2025 / 11:58 PM IST,
Updated On - November 26, 2025 / 12:06 AM IST
HIGHLIGHTS
रायपुर के अमलीडीह इलाके में मिली नाबालिग लड़की की लाश
गला दबाकर हत्या करने की बात
रायपुर: Raipur minor girl murder, रायपुर के अमलीडीह नाबालिग हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। लड़की को उसके ही परिचित युवकों ने मारा और लाश फेंककर फरार हुए। आखिरी बार लड़की जिनके साथ दिखी उन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
नाबालिग लड़की की लाश रायपुर के अमलीडीह इलाके में मिली
Raipur News, 22 नवंबर को एक नाबालिग लड़की की लाश रायपुर के अमलीडीह इलाके में मिली थी। ये हत्या है या हादसा इसपर सवाल उठ रहे थे। मगर अब ये साफ हो गया है कि नाबालिग की हत्या की गई है। दरअसल पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ कि शव मिलने से पहले लड़की दो युवकों के साथ दिखी थी। पुलिस की जांच में दोनों युवकों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गला दबाकर हत्या करने की बात
Raipur minor girl murder, हत्या की सबसे बड़ी पुष्टि शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई है, जिसमें स्पष्ट रूप से गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। यह जानकारी सामने आते ही हत्या की वजह और वारदात के दौरान मौजूद लोगों की भूमिका पर पुलिस ने जांच और तेज कर दी है। पुलिस हिरासत में मौजूद दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।