Reported By: Devendra Mishra
,Dhamtari News | Photo Credit: IBC24
धमतरी: Dhamtari News जिले से एक बार फिर दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पांच साल के बच्चे पर भी जनलेवा हमला किया है। घटना के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Dhamtari News मिली जानकारी के अनुसार, घटना कुरूद के हसदा गांव का है। बताया जा रहा है कि आरोपी जगन्नाथ ने चाकू से हमलाकर महिला को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं दूसरी ओर महिला के पांच साल के बच्चे को भी चाकू मारकर जानलेवा हमला किया गया है। घटना के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी बुजुर्ग ने महिला पर चाकू से वार किया। जिससे महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को करेली चौकी से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर अब महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जिसके पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले धमतरी के भोयना मथुराडीह में 11 अगस्त को एक साथ तीन लोगों की हत्या हुई थी। यह पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास का है। यहां बदमाशों ने युवकों पर हमला किया था। इस वारदात में तीन लोगों की मौत हो गई। बदमाशों ने 5 लोगों पर चाक़ू से हमला किया था, जिनमे से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवकों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
धमतरी में फिर मर्डर- कुरूद के हसदा गांव में महिला की हत्या #CGNews | #Chhattisgarh | #LatestNews | @CG_Police | @DhamtariDist https://t.co/xQSmdSlXlr
— IBC24 News (@IBC24News) August 23, 2025