छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषित किया हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम |

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषित किया हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषित किया हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : May 14, 2022/7:47 pm IST

रायपुर, 14 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शनिवार को हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक हाई स्कूल (10वीं) में 74.23 प्रतिशत और हायर सेकेण्डरी (12वीं) में 79.30 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 का परिणाम आज स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने घोषित किया।

उन्होंने बताया कि हाई स्कूल में 74.23 प्रतिशत और हायर सेकेण्डरी स्कूल में 79.30 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल में बालिकाओं का प्रतिशत 78.84 और बालकों का प्रतिशत 69.07 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा में बालिकाओं का प्रतिशत 81.15 और बालकों का प्रतिशत 77.03 प्रतिशत है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

भाषा संजीव संजीव रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)