Fake caste certificate: फर्जी जाति प्रमाणपत्र से आरक्षण का लाभ लेकर बना पार्षद, नगर निगम के उपसभापति को लेकर बड़ा खुलासा |

Fake caste certificate: फर्जी जाति प्रमाणपत्र से आरक्षण का लाभ लेकर बना पार्षद, नगर निगम के उपसभापति को लेकर बड़ा खुलासा

fake caste certificate: फर्जी जाति प्रमाणपत्र देकर मोहम्मद सलमान ने वार्ड 35 में आरक्षण पर चुनाव लड़ा और जीता भी। इतना ही नहीं वह निगम में उपसभापति भी बन गया।

Edited By :   Modified Date:  December 29, 2023 / 05:53 PM IST, Published Date : December 29, 2023/5:50 pm IST

reservation through fake caste certificate: भिलाई। भिलाई निगम में फर्जी जाति प्रमाणपत्र के जरिये पार्षदी पाने का एक बड़ा खुलासा हुआ है। फर्जी जाति प्रमाणपत्र देकर मोहम्मद सलमान ने वार्ड 35 में आरक्षण पर चुनाव लड़ा और जीता भी। इतना ही नहीं वह निगम में उपसभापति भी बन गया। लेकिन झूठे प्रमाणपत्र की हकीकत सामने आ गई। जिसके बाद से सभी हैरान हैं।

read more: Protest Against Rap Song: महाकाल के पुजारियों ने इस रैप सांग का किया विरोध, कहा- अश्लील गाने से हटाए महादेव का नाम, नहीं तो…

भिलाई निगम में नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा और भाजपा के वरिष्ठ पार्षद पीयूष मिश्रा सहित अन्य भाजपा पार्षदों ने मिलकर आज पत्रकार वार्ता में यह पूरा खुलासा किया है। नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने बताया कि इंजीनियर सलमान की जाति प्रमाण पत्र में जो डिस्पैच नंबर, वह किसी महिला के नाम पर है। सूचना के अधिकार के तहत निकाले इस दस्तावेज को मीडिया के सामने दिखाकर भाजपा पार्षदों ने कहा कि आरक्षण का लाभ लेने पार्षद सलमान ने झूठा प्रमाण पत्र बनवाया और वार्ड के लोगों को भी धोखा दिया।

read more: Student kisses Teacher – Education Tour में 10वीं के छात्र ने मैडम को गोद में उठाकर किया Kiss

बता दें कि भिलाई निगम में सलमान उपसभापति भी है। इस पूरे मामले पर इन सभी पार्षदों ने मिलकर आज संभागायुक्त, निगम कमिश्नर, एसएसपी सहित थाना में शिकायत कर पार्षद पर सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज करने और निगम एक्ट के तहत कार्रवाई कर पार्षद पद से बर्खास्त करने की मांग की है।