रायपुर: Kidnapped Fruit Seller राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि सबसे संवेदनशील माने जाने वाले सिविल लाइन ईलाके से कारोबारी का अपहरण कर लूट की सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
Kidnapped Fruit Seller मिली जानकारी के मुताबिक भारत माता चौक के पास फल कारोबारी मोहम्मद मेहताब फल बेचता है। आज सुबह करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार टाटा सफारी तेजी से आई और कार में सवार चार युवकों ने कारोबारी को उठाकर अपहरण कर फरार हो गए। जब तक मौके पर मौजूद लोग समझ पाते तब तक सफारी गाड़ी तेजी से गायब हो गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाईन थाना पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला, तो उसमें से टाटा सफारी में बैठाते हुए 4 लोग दिखे। उसी गाड़ी के नंबर पर पुलिस की कई टीमें रायपुर समेत दुर्ग भिलाई में अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी थी, तभी देर शाम अपहृत कारोबारी ने अपने भाई मोहम्मद नसीम को नया रायपुर स्थित जंगल सफारी के पास अपहरणकर्ताओ द्वारा छोडने की बाद बताई, जिस पर पुलिस की एक टीम ने नया रायपुर स्थित जंगल सफारी पहुंचकर कारोबारी को सकुशल बरामद किया और राहत की सांस ली।
पीड़ित कारोबारी ने बताया कि व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते यूपी निवासी दो कारोबारी मोहम्मद अफजाल और मोहम्मद अमजद शेख ने अपने दो अन्य शातिर अपराधियो के साथ मिलकर किडनैप की साजिश रची, तो पुलिस ने अपनी तलाश को तेज करते हुए दोनो आरोपियो मोहम्मद अफजाल और मोहम्मद अमजद शेख को भिलाई के चटाईशीट कैंप-2 इलाके से धरदबोचा।
वहीं, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो भी यूपी से आकर शंकरनगर इलाके में ही फल का कारोबार करते हैं। लेकिन पीडित कारोबारी के चलते उनके फल नहीं बिक रहे थे, जिसको लेकर कई बार आरोपियों ने फल कारोबारी को धमकाया था। इसके बाद नहीं मानने पर भिलाई के ही 2 अन्य साथियों पंकज सोनी और हनी वासनिक के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। हालांकि दोनों आरोपी पंकज सोनी और हनी वासनिक फरार हैं और आदत्तन अपराधी है और 2 दिन पहले ही जेल से छुटे हैं। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने अपहरणकर्ताओ के खिलाफ अपहरण,लुट और षड़यंत्र रचने की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों से लूट के 30 हजार नगदी और टाटा सफारी जब्त कर ली है और फरार दोनो आरोपियो की तलाश में छापामार कार्रवाई कर रही है।