छत्तीसगढ़ में आज बारिश और ओले गिरने की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर मौसम में बदलाव के चलते ठंड में कमी आई है।

  •  
  • Publish Date - January 9, 2022 / 08:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में जबरदस्त बदलाव हुआ है। आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर मौसम में बदलाव के चलते ठंड में कमी आई है।

यह भी पढ़ें: BJP विधायक बोले- जो तुम पर थूके…तुम उन पर थूको, जावेद हबीब के वायरल वीडियो के बाद प्रदेश की सियासत में उबाल

मौसम विभाग की माने तो पश्चिम विक्षोभ और ऊपरी हवाओं के चक्रवात के असर से प्रदेश में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Social Media पर बदमाश गैंग, हथियारों के साथ फोटो कर रहे Upload, बदमाशों को युवा कर रहे Follow

मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं दक्षिण पूर्वी नमी युक्त हवाओं के कारण ज्यादातर जगहों के तापमान में वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें: पशुपतिनाथ धर्मशाला में अवैध रूप से चल रहा था होटल, मामले की जांच के लिये समिति गठित