Publish Date - February 6, 2025 / 05:30 PM IST,
Updated On - February 6, 2025 / 05:30 PM IST
Complaint to Election Commission against Kiranmayi Nayak || Image- IBC24 News File
Complaint to Election Commission against Kiranmayi Nayak: बिलासपुर: बीजेपी मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी के चुनाव एजेंट ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप है कि किरणमयी नायक ने कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया, जो संवैधानिक पद का दुरुपयोग है।
11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। इस चुनाव को लेकर बिलासपुर में उम्मीदवारों का प्रचार-प्रसार जोरों पर है। वहीं, 15 फरवरी को वोटों की गिनती होगी।
Complaint to Election Commission against Kiranmayi Nayak: बीजेपी की तरफ से पूजा विधानी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं। वहीं, कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के रूप में प्रमोद नायक को मैदान में उतारा है।
No products found.
Last update on 2025-12-15 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API