Bilaspur Road Accident News: नाइट आउट का मजा बदला सजा में… दो दोस्तों की हुई मौत, चार की हालत गंभीर, जानें क्या है मामला

Bilaspur Road Accident News: बिलासपुर में भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई।

  • Reported By: Jitendra Thawait

    ,
  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 07:40 AM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 07:41 AM IST

Bilaspur Road Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर के कोनी–सेंदरी मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा।
  • तेज रफ़्तार कार के अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ हादसा।
  • सड़क हादसे में दो दोस्तों की हुई मौत।

Bilaspur Road Accident News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई है। कोनी–सेंदरी मार्ग में हुए इस दर्दनाक हादसे में पीएससी की तैयारी कर रहे दो छात्रों की मौत हो गई है, जबकि चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी छात्र बिलासपुर से रतनपुर रोड की तरफ खाना खाने जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए सड़क से नीचे उतर गई और झाड़ियों में जा घुसी। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना कोनी थाना पुलिस को दी।

कैसे हुआ सड़क हादसा?

Bilaspur Road Accident News: जानकारी के मुताबिक, सक्ती जिले के डभरा क्षेत्र के खरकेना निवासी ईशु रत्नाकर 26 वर्ष बिलासपुर में रहकर पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बीती रात वह अपने दोस्तों भास्कर राजपूत 22 वर्ष निवासी जैतपुरी बेमेतरा, अभिषेक बघेल, शेखर चंद्रवंशी, दिशु रत्नाकर और श्याम सिंह राजपूत के साथ कार क्रमांक OD 15 M 4400 से रतनपुर रोड की ओर खाना खाने जा रहा था।

घायलों का इलाज जारी

Bilaspur Road Accident News: कार ईशु रत्नाकर चला रहा था। इसी बीच तुर्काडीह चौक के आगे कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलटते हुए झाड़ियों में जा घुसी। भीषण टक्कर के चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चला रहे ईशु रत्नाकर और भास्कर राजपूत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अन्य चार साथियों को गंभीर चोटें आईं हैं। गंभीर हालत में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इन्हे भी पढ़ें:-