जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 105 नए मामले |

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 105 नए मामले

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 105 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : August 30, 2021/8:36 pm IST

श्रीनगर, 30 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस से 105 नये लोगों के संक्रमित की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 3,25,253 पहुंच गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश में किसी भी मरीज ने संक्रमण के कारण दम नहीं तोड़ा है।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 30 जम्मू क्षेत्र से मिले हैं जबकि 75 मरीजों की पुष्टि कश्मीर क्षेत्र में हुई है।

अधिकारियों ने मुताबिक, सबसे ज्यादा 48 मामले श्रीनगर जिले में मिले हैं जिसके बाद डोडा में 14 मरीजों की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1264 है जबकि 3,19,582 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं वायरस प्रदेश में 4407 लोगों की जान ले चुका है।

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के 44 मामलों की पुष्टि हुई है और रविवार शाम से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

भाषा

नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers